मसौढ़ी : प्रशिक्षुओं ने महाविद्यालय में किया प्रदर्शन
मसौढ़ी : एनआइओएस कार्यालय पटना में असाइनमेंट का अंक नहीं भेजे जाने के विरोध में प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में प्रदर्शन किया और 31 जनवरी को महाविद्यालय पर फिर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. उनका आरोप था कि महाविद्यालय के प्राचार्य सह समन्वयक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उनके असाइनमेंट कोड […]
मसौढ़ी : एनआइओएस कार्यालय पटना में असाइनमेंट का अंक नहीं भेजे जाने के विरोध में प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में प्रदर्शन किया और 31 जनवरी को महाविद्यालय पर फिर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. उनका आरोप था कि महाविद्यालय के प्राचार्य सह समन्वयक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उनके असाइनमेंट कोड का अंक निर्धारित तिथि 21 जनवरी तक पटना स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग को नहीं भेजा है.
इस कारण उनका डीइएलइडी की परीक्षा का परिणाम प्रभावित होने की आशंका व्याप्त हो गयी है. इस मौके पर प्रशिक्षु डाॅ सुनील गावस्कर, राहुल भारद्वाज, अमित कुमार, उदय कुमार, शिखा स्वरूप, सरिता, समेत अन्य प्रशिक्षु मौजूद थे.