पटना : दो घंटे देर से खुलेगी पाटलिपुत्र-सहरसा एक्स

पटना : सहरसा स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग(आरआरआइ) कार्य किया जाना है. इसको लेकर 30 जनवरी से दो फरवरी तक प्री आरआरआइ और तीन से पांच फरवरी तक आरआरआइ इंस्टॉल किया जायेगा. इस दौरान सहरसा आने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगी. इससे 30 जनवरी से पांच फरवरी तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 9:15 AM
पटना : सहरसा स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग(आरआरआइ) कार्य किया जाना है. इसको लेकर 30 जनवरी से दो फरवरी तक प्री आरआरआइ और तीन से पांच फरवरी तक आरआरआइ इंस्टॉल किया जायेगा.
इस दौरान सहरसा आने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगी. इससे 30 जनवरी से पांच फरवरी तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली ट्रेन संख्‍या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से खुलेगी. वहीं, 30 जनवरी से पांच फरवरी तक पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version