पटना व नालंदा में बनेगी एंटी बाइकर्स टीम
पटना : बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही पटना व नालंदा जिला में एंटी बाइकर्स टीम बनाया जायेगा. इसके लिए डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने पटना व नालंदा जिला के एसपी को आवश्यक निर्देश दे दिया है. मंगलवार को डीआइजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटना की एसएसपी , नालंदा एसपी व […]
पटना : बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही पटना व नालंदा जिला में एंटी बाइकर्स टीम बनाया जायेगा. इसके लिए डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने पटना व नालंदा जिला के एसपी को आवश्यक निर्देश दे दिया है. मंगलवार को डीआइजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटना की एसएसपी , नालंदा एसपी व दोनों ही जिलों के पुलिस लाइन के मेजर मौजूद थे. इस दौरान डीआइजी ने चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियों को अभी से ही शुरू करने का निर्देश दिया है और चुनाव से पूर्व कुर्की-जब्ती, वारंट का निष्पादन करने को कहा है.
इसके अलावा अपराधियों की सूची तैयार करने, केस का त्वरित अनुसंधान करने और जिन केसों का खुलासा हो चुका है उसमें गिरफ्तार अपराधियों को प्राथमिकता के आधार पर सजा दिलाने का निर्देश भी डीआइजी ने दिया. बैठक में डीआइजी ने पाया कि विभागीय प्रोसिडिंग केकई मामले आदेश के इंतजार में निष्पादित नहीं हो पा रहे हैं. उन्हें भी निष्पादित करने का निर्देश है.