पटना : पीएम-सीएम को पत्र लिखने से कोई बड़ा नेता नहीं बन जाता : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम व सीएम को पत्र लिखने से कोई बड़ा नेता नहीं बन जाता. तेजस्वी आजकल पत्र लिखने की फैशन पॉलिटिक्स में व्यस्त हैं. इससे उनको कोई तवज्जो नहीं मिलने वाली. एक भ्रष्टाचारी को तो सबसे पहले जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 6:51 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम व सीएम को पत्र लिखने से कोई बड़ा नेता नहीं बन जाता. तेजस्वी आजकल पत्र लिखने की फैशन पॉलिटिक्स में व्यस्त हैं. इससे उनको कोई तवज्जो नहीं मिलने वाली. एक भ्रष्टाचारी को तो सबसे पहले जनता के नाम खुला पत्र लिख कर अपने ऊपर लगे आरोपों और बेनामी संपत्ति का हिसाब देना चाहिए.
संजय सिंह ने कहा कि अपराध के आंकड़े गिनवाने को जब उंगलियां कम पड़ जाये, तो उसे जंगलराज कहते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने गजब का सामाजिक न्याय मॉडल बनाया है. भ्रष्टाचार के मामलों में कोर्ट में पेशी को दिल्ली जाते हैं और वहीं सामाजिक न्याय के नाम पर आंदोलन का दिखावा भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version