विवि शिक्षकों में 13 बिंदुओं पर तेजस्वी यादव का दिल्ली मार्च आज
पटना : विस में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के नाम खुला पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपकी रहनुमाई में देश में सामाजिक न्याय को कुचला जा रहा है. संविधान प्रदत्त आरक्षण की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. पहले विवि को यूनिट मान कर 200 प्वाइंट्स रोस्टर […]
पटना : विस में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के नाम खुला पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपकी रहनुमाई में देश में सामाजिक न्याय को कुचला जा रहा है.
संविधान प्रदत्त आरक्षण की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. पहले विवि को यूनिट मान कर 200 प्वाइंट्स रोस्टर के ज़रिये बहाली होती थी. अब 13 प्वाइंटों के विभागवार रोस्टर की साजिश अपनायी गयी है.
उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को दिल्ली में इसके खिलाफ मंडी हाउस से संसद मार्ग तक मार्च निकाला जायेगा. उन्होंने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है. पत्र में कहा गया है कि इससे बहुजन बाल-बच्चे अब प्रोफेसर नहीं बन पायेंगे. जब तक किसी विभाग में चार सीटें विज्ञापित नहीं होंगी, कोई ओबीसी प्राध्यापक नहीं बन पायेंगे.