पटना : पेट में पांच छेद कर पांच सेमी का निकाला सिस्ट
पटना : भागलपुर की रहने वाली 19 वर्षीय कहकशां परवीन को लंबे समय से पेट में दर्द, खाना पचने, खाने में परेशानी व सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बढ़ती परेशानी को देख पहले परिजन बेंगलुरु ले कर गये, जहां डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन करने की बात कही. उसके बाद परिजन आइजीआइएमएस आये, जहां […]
पटना : भागलपुर की रहने वाली 19 वर्षीय कहकशां परवीन को लंबे समय से पेट में दर्द, खाना पचने, खाने में परेशानी व सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बढ़ती परेशानी को देख पहले परिजन बेंगलुरु ले कर गये, जहां डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन करने की बात कही.
उसके बाद परिजन आइजीआइएमएस आये, जहां जीआइ सर्जरी विभाग में सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच की तो पता चला कि महिला की पित्त की थैली में कोलेडोकल सिस्ट है. 24 जनवरी को जीआइ सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर सिस्ट निकाला. महिला की सर्जरी आइजीआइएमएस के जीआइ सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष मंडल व डॉ राकेश कुमार सिंह की देखरेख में की गयी.