पटना : पत्नी का इलाज कराने हैदराबाद गये रिटायर अधिकारी के आवास में लाखों की चोरी

पटना : कदमकुआं थाने के सैदपुर रोड नंबर दो में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया और निजी कंपनी एचएमटी के रिटायर सीनियर अधिकारी दिलीप कुमार घोष के आवास से लाखों रुपये के गहने व कीमती सामान चुरा लिये. चोर उनके दो मंजिले मकान के चार कमरों के ताले के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 9:17 AM
पटना : कदमकुआं थाने के सैदपुर रोड नंबर दो में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया और निजी कंपनी एचएमटी के रिटायर सीनियर अधिकारी दिलीप कुमार घोष के आवास से लाखों रुपये के गहने व कीमती सामान चुरा लिये. चोर उनके दो मंजिले मकान के चार कमरों के ताले के साथ ही मेन गेट का ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर गये और चार आलमीरा को तोड़ दिया. इसके बाद उसमें रखे सारे सामानों व गहनों को ले लिया और अाराम से निकल गये. खास बात यह है कि चोरों ने पुराने सामान को वहीं छोड़ दिया.
यह घटना मंगलवार की देर रात की है. बुधवार को सात बजे उनके पड़ोसी विजय कुमार जब अपने घर से बाहर निकले तो घर का मेन गेट से लेकर अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ देख कर पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. चारों ने सारा ताला तोड़ कर ड्राइंग रूम में रख दिया था. इधर, उनके कुछ रिश्तेदार भी घटना की जानकारी मिलने पर पहुंच गये थे. दिलीप कुमार घोष के आने के बाद कितने की चोरी हुई है, इसकी जानकारी स्पष्ट हो सकती है.
25 जनवरी को हैदराबाद गये थे : दिलीप कुमार घोष अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए 25 जनवरी को हैदराबाद में रहने वाले अपने इंजीनियर बेटे देवराज घोष के पास गये थे. इस दौरान उन्होंने मेन गेट से लेकर तमाम कमरों में ताला बंद कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version