पटना : फ्लाइओवर के पिलर पर होगी मिथिला पेंटिंग, मिला एनओसी

पटना : राजधानी में एक दर्जन फ्लाइओवर हैं. इन फ्लाइओवरों के पिलरों पर पोस्टर चिपके हैं और गंदगी भी फैलायी जाती है. इसको लेकर पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम अधिकारी ने मिथिला संग मगध अभियान के तहत पिलरों को मिथिला पेंटिंग से सजाया जायेगा. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 9:19 AM
पटना : राजधानी में एक दर्जन फ्लाइओवर हैं. इन फ्लाइओवरों के पिलरों पर पोस्टर चिपके हैं और गंदगी भी फैलायी जाती है. इसको लेकर पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम अधिकारी ने मिथिला संग मगध अभियान के तहत पिलरों को मिथिला पेंटिंग से सजाया जायेगा. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि पथ निर्माण विभाग से एनओसी मिल चुका है और शीघ्र पिलरों को सजाने का काम शुरू होगा. पिछले दिनों नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव की बैठक में प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि शहर को सुंदर बनाने को लेकर फ्लाइओवर के पिलरों को मिथिला पेंटिंग से सजाया जाये.
पटना . जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी 4620 मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. रविवार व सार्वजनिक अवकाश को छोड़ कर सभी दिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें लोगों को इवीएम और वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने की जानकारी दी जायेगी.
जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रखंडवार रोस्टर तैयार कर जिले की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है या इससे संबंधित जानकारी उस बूथ के बीएलओ भी दे सकेंगे. जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीएलओ के माध्यम से किया जायेगा.
भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य के सभी 72 हजार 723 बूथों पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. मतदाता सूची का प्रकाशन सभी बूथों पर 10 बजे तक प्रकाशित हो जायेगा. इस मतदाता सूची के आधार पर भी लोकसभा चुनाव कराया जायेगा. इस सूची में पहली जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करनेवाले सभी मतदाताओं के नामों को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version