पटना : पेट में कैंसर वाले 8% मरीजों को लिवर कैंसर की शिकायत

आइजीआइएमएस की रिपोर्ट में खुलासा पटना : पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों लिवर कैंसर की समस्या अधिक देखने को मिल रही है. सबसे अधिक इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीज आ रहे हैं. यहां आने वाले पेट के कैंसर के मरीजों में आठ प्रतिशत मरीजों में कैंसर की शिकायत मिल रही है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 9:20 AM
आइजीआइएमएस की रिपोर्ट में खुलासा
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों लिवर कैंसर की समस्या अधिक देखने को मिल रही है. सबसे अधिक इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीज आ रहे हैं. यहां आने वाले पेट के कैंसर के मरीजों में आठ प्रतिशत मरीजों में कैंसर की शिकायत मिल रही है. यह खुलासा आइजीआइएमएस के जीआइ सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने किया है. लिवर कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों ने मरीजों को अलर्ट जारी किया है.
जीआइ सर्जरी विभाग ने दी अपनी रिपोर्ट : लिवर कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए जीआइ सर्जरी विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में आठ प्रतिशत मरीजों में लिवर कैंसर की शिकायत बतायी है.
रिपोर्ट की मानें, तो सबसे अधिक समस्तीपुर, सीवान, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और दरभंगा जिला शामिल हैं.50 साल से अधिक उम्र के मरीज शामिल : लिवर कैंसर की चपेट में आये मरीजों की उम्र 50 से 75 साल है. एक से दो प्रतिशत मरीजों में लिवर कैंसर एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुका है. इन मरीजों के लिवर में पांच से 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर है. जिसे ऑपरेशन के बाद ही ठीक किया जा सकता है. अस्पताल प्रशासन उन मरीजों की लिस्ट बना चुका है, जिनका लिवर कैंसर का ऑपरेशन करना बाकी है.
इसलिए हो रहा लिवर का कैंसर
आइजीआइएमएस गैस्ट्रो विभाग के डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि ज्यादातर हेपेटाइटिस से पीड़ित मरीजों को लिवर कैंसर की शिकायत हो रही है. हालांकि यह कैंसर औद्योगिक प्रदूषण से भी होता है. चाउमीन, पास्ता आदि जंक फूड खाना, बैलेंस्ड डाइट नहीं लेना, एक्सरसाइज नहीं करना, मोटापा व डायबिटीज व थायरॉयड का बढ़ना इसका कारण है.

Next Article

Exit mobile version