Loading election data...

विश्वविद्यालयों में 13 प्वाइंट रोस्टर मामले पर तेजस्वी-कुशवाहा के संसद मार्च का शरद ने किया समर्थन, कहा…

नयी दिल्ली/पटना : विश्वविद्यालयों में 13 प्वाइंट रोस्टर मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के संसद मार्च का समर्थन करते हुए जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि सरकार जब बात मानने को तैयार दिख रही है तो ऐसे में सड़कों पर उतरना ही पड़ता है. शरद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 1:19 PM

नयी दिल्ली/पटना : विश्वविद्यालयों में 13 प्वाइंट रोस्टर मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के संसद मार्च का समर्थन करते हुए जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि सरकार जब बात मानने को तैयार दिख रही है तो ऐसे में सड़कों पर उतरना ही पड़ता है. शरद यादव ने कहा कि सरकार ने इस मामले में ढिलाई बरती है और अदालत में अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रखा.

शरद यादव ने कहा कि संस्थानों को तबाह और बर्बाद किया जा रहा है आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. जिस प्रकार रोस्टर लागू किया गया है विश्वद्यालय में पहले से भी और नियम को ताक पर रखा गया है. अदालत ने भी रोस्टर को स्वीकृति प्रदान कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है. जाहिर है सरकार की मंशा थी कि 13 प्वाइंट रोस्टर ही लागू हो.

गौर हो कि इस मामले पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विश्वविद्यालयों में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि जातिवादी और मनुवादी सरकार के लोग बहुजनों के संविधान प्रदत हक-अधिकारों पर दिनदहाड़े डकैती डाल नंगा नाच कर रहे हैं और आप सो रहे हैं. याद रखो, अगर तुम ऐसे ही सोए रहे , इनसे डरते रहे तो ये तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version