पटना : फर्जी वेबसाइट खोल पासपोर्ट आवेदन के नाम पर वसूल रहे पैसा
पटना : पासपोर्ट के लिए आवेदन के नाम पर फर्जी बेवसाइट पैसा वसूल रही है. www.passportonlineindia.com भारत सरकार की वेबसाइट होने का दावा करती है और पासपोर्ट के लिए आवेदन के नाम पर ऑनलाइन पैसा वसूल रही है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने इसे फर्जीवाड़ा बताते हुए ्कहा है कि लोग उसके झांसे में नहीं आएं. […]
पटना : पासपोर्ट के लिए आवेदन के नाम पर फर्जी बेवसाइट पैसा वसूल रही है. www.passportonlineindia.com भारत सरकार की वेबसाइट होने का दावा करती है और पासपोर्ट के लिए आवेदन के नाम पर ऑनलाइन पैसा वसूल रही है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने इसे फर्जीवाड़ा बताते हुए ्कहा है कि लोग उसके झांसे में नहीं आएं.
लोगों की सुविधा के लिए पासपोर्ट कार्यालय ने यह भी बताया है कि https://portal2.passportindia.gov.in विदेश मंत्रालय की एकल आॅनलाइन पोर्टल है. mpassport seva मोबाइल एप के जरिये भी आवेदक अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन दोनों के अलावा और किसी को इसके लिए प्राधिकृत नहीं किया गया है.