बिहार में 8.65 लाख नये मतदाताओं को मिला मताधिकार का अधिकार
पटना : लोकसभा चुनाव में इस साल राज्य के सात करोड़ छह लाख तीन हजार 778 मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार मिला है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्य की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. नयी मतदाता सूची में आठ लाख 65 हजार 570 नये मतदाताओं के नाम जुड़े हैं. इनमें 18-19 आयु […]
पटना : लोकसभा चुनाव में इस साल राज्य के सात करोड़ छह लाख तीन हजार 778 मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार मिला है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्य की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. नयी मतदाता सूची में आठ लाख 65 हजार 570 नये मतदाताओं के नाम जुड़े हैं. इनमें 18-19 आयु वर्ग के चार लाख पांच हजार 865 युवा मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार मिला है. नयी मतदाता सूची से पांच लाख 75 हजार 667 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं.
नयी मतदाता सूची में सौ फीसदी फोटो को शामिल कर लिया गया है और सभी मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र भी तैयार हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नयी मतदाता सूची पहली जनवरी, 2019 को आधार मान कर तैयार की गयी है.
इसके अनुसार राज्य में कुल सात करोड़ छह लाख तीन हजार सात सौ अठहत्तर मतदाताओं के नाम हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 32 लाख 93 हजार 468 और पुरुष मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 73 लाख सात हजार 904 हैं. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 2406 हो गयी है. नयी मतदाता सूची के अनसार अब प्रति हजार पुरुष मतदाओं पर 892 हो गया है. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 918 है.
जनसंख्या के अनुपात में महिला मतदाताओं का लिंगानुपात कम है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में 72 हजार 723 बूथों का गठन किया गया है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8239 और ग्रामीण क्षेत्रों में 64484 बूथ स्थापित किये गये हैं.