पटना सहित नौ जिलों में सड़क के लिए साढ़े दस अरब स्वीकृत : नंदकिशोर यादव

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के नौ जिलों में सड़कों के निर्माण और उसके रखरखाव के लिए करीब साढ़े दस अरब रुपये की मंजूरी दी है. इन जिलों में पटना, गया, भोजपुर, नवादा, अरवल, भभुआ, पूर्वी चंपारण, दरभंगा और समस्तीपुर शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 7:21 AM
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के नौ जिलों में सड़कों के निर्माण और उसके रखरखाव के लिए करीब साढ़े दस अरब रुपये की मंजूरी दी है.
इन जिलों में पटना, गया, भोजपुर, नवादा, अरवल, भभुआ, पूर्वी चंपारण, दरभंगा और समस्तीपुर शामिल हैं. इनमें आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट (ओपीआरएमसी) के तहत अगले सात वर्षों तक काम की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी.
उन्होंने योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. टेंडर प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
नंदकिशोर यादव ने बताया कि स्वीकृत सड़कों को तय अवधि तक लगातार देखरेख और मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिससे कि उसकी मानक सेवा स्तर बरकरार रहे.
बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण सड़क यातायात बाधित होने पर ओपीआरएमसी के ठेकेदार ही आवश्यक मरम्मत करवाकर यातायात को चालू रखेंगे. सारी जिम्मेदारी ठेकेदार की बनती है कि वह सड़कों का मानक स्तर बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाये.
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पटना पश्चिम प्रमंडल के लिए 79.58 करोड़, गया के लिए 74.56 करोड़, इसी जिले के लिए 99.32 करोड़, भोजपुर जिले के लिए 110.71 करोड़, नवादा जिले के लिए 95.98 करोड़, अरवल जिले के लिए 66.93 करोड़, भभुआ जिले के लिए 141.44 करोड़, मोतिहारी के लिए 99.02 करोड़, दरभंगा जिले के लिए 107.88 करोड़, समस्तीपुर जिले के लिए 101.10 और इसी जिले के लिए 77.99 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version