पटना: एनएच और गांधी सेतु पर रहा घंटों वाहनों का दबाव
पटना सिटी : वाहनों के बेतरतीब परिचालन, ओवर टेक व वाहनों का प्रेशर लगन के मौसम में बढ़ जाने के कारण गुरुवार को भी एनएच व महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कायम रहा. यह समस्या सुबह व शाम को अधिक दिखी. दरअसल मामला यह है कि वैवाहिक मौसम व दलों की राजनीतिक हलचल […]
पटना सिटी : वाहनों के बेतरतीब परिचालन, ओवर टेक व वाहनों का प्रेशर लगन के मौसम में बढ़ जाने के कारण गुरुवार को भी एनएच व महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कायम रहा. यह समस्या सुबह व शाम को अधिक दिखी. दरअसल मामला यह है कि वैवाहिक मौसम व दलों की राजनीतिक हलचल बढ़ने की स्थिति में सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गयी है.
इस वजह से गुरुवार को भी एनएच पर दीदारगंज से लेकर पटना -मसौढ़ी रोड मोड़ होते हुए जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक वाहनों का दबाव दिख रहा था. यही स्थिति गांधी सेतु पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी दिखी. वन वे परिचालन व्यवस्था की वजह से हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर आने वाले वाहनों का एक ही लेन पूर्वी पर परिचालन हो रहा है. इस स्थिति में धीरे-धीरे वाहनों को निकाला जा रहा था. ऐसे में बीच-बीच में जाम की स्थिति भी कभी-कभार बन रही थी.
दरअसल गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पर हो रहा है. ऐसे में सेतु पर वन वे परिचालन व्यवस्था होने से सुबह व शाम को जाम की स्थिति वन वे परिचालन स्थल के पास बन रही है. हालांकि, दोपहर को सेतु पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं.