खगौल : रेलकर्मी से चार लाख रुपये की लूट
सीसीटीवी में बाइक सवार लूटपाट करते कैद खगौल : अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे बड़ी ही आसानी से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. खगौल थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय के समीप बैंक से रुपये निकाल साइकिल से घर जा रहे रेलकर्मी से बाइक सवार दो अपराधियों […]
सीसीटीवी में बाइक सवार लूटपाट करते कैद
खगौल : अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे बड़ी ही आसानी से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. खगौल थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय के समीप बैंक से रुपये निकाल साइकिल से घर जा रहे रेलकर्मी से बाइक सवार दो अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिये और आराम से फरार हो गये. साइिकल से गिरने के कारण रेलकर्मी राजेश्वर प्रसाद जख्मी हो गये . सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और बैंक के साथ आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन पुलिस को लुटेरों के बारे में कोई खास सुराग नहीं हाथ लगा.
बताया जाता है कि लोको कॉलोनी निवासी रेलकर्मी राजेश्वर प्रसाद कैंट रोड गाड़ीखाना स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अपने खाते से चेक से चार लाख रुपये की निकासी की. वे रुपये को पॉलीथिन में रख कर साइकिल से लोको कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर जा रहे थे. इसी दौरान डीआरएम कार्यालय के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी साइिकल में धक्का मार दिया.
इससे वे असंतुलित होकर गिर पड़े . उनके सिर व हाथ में चोट लगी. इसके बाद अपराधी उनके पास से चार लाख रुपये लूट कर आराम से फरार हो गये. पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पीड़ित राजेश्वर प्रसाद ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो अपराधियों की तस्वीर और वारदात कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.
दानापुर : चोरों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा स्थित शीतला मंदिर की दो दानपेटियों के ताले तोड़कर हजारों रुपयों की चोरी कर ली. दोनों दानपेटियां 15 दिनों से नहीं खुली थीं.
इस संबंध में मंदिर के व्यवस्थापक अमर सिंह ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है .घटना के बारे में व्यवस्थापक ने बताया कि गुरुवार को सुबह में पूजा करने गये भक्तों ने देखा कि मंदिर की दानपेटियां टूटी हुई हैं. इसकी सूचना पुजारी को दी गयी.
इसके बाद पुजारी ने उन्हें सूचना दी.उन्होंने बताया कि जब सीसीटीवी के फुटेज को देखा गया तो रात्रि में करीब एक बजे नकाबपोश दो चोर मंदिर की दानपेटियों के ताले को तोड़ कर चोरी करते दिख रहे हैं. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष नसीम अहमद समेत पुलिस बल ने पहुंच कर छानबीन की. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
24 हजार रुपये उड़ाये
फतुहा. मुख्य चौराहा स्थित एसबीआइ की एटीएम से जालसाजों ने खाताधारक के खाते से 24 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित नालंदा जिले के मघरा गांव निवासी कृष्ण मुरारी पांडेय ने अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि पीड़ित का खाता पटना की सचिवालय एसबीआइ शाखा मेें है, लेकिन जालसाजों ने फतुहा शाखा की एटीएम का प्रयोग कर उनके खाते से दो बार में कुल चौबीस हजार रुपये निकाल लिये.