पटना : चोरों तक पहुंचने में डॉग स्कवॉयड भी रहा नाकाम
पटना : पाटलिपुत्र थाने के न्यू पाटलिपुत्र विवेकानंद पार्क के समीप स्थित मकान संख्या 236 में रहने वाले छतीसगढ़ के पूर्व डीजीपी विश्वरंजन के दामाद व पटना हाइकोर्ट के सरकारी वकील कुमार मनीष के आवास में लाखों की चोरी मामले में गुरुवार को डॉग स्कवॉयड ने जांच की. घटनास्थल से पुलिस को एक काले रंग […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के न्यू पाटलिपुत्र विवेकानंद पार्क के समीप स्थित मकान संख्या 236 में रहने वाले छतीसगढ़ के पूर्व डीजीपी विश्वरंजन के दामाद व पटना हाइकोर्ट के सरकारी वकील कुमार मनीष के आवास में लाखों की चोरी मामले में गुरुवार को डॉग स्कवॉयड ने जांच की.
घटनास्थल से पुलिस को एक काले रंग की बंदर टोपी मिली है. इस टोपी को सुंधाने के बाद डॉग स्कवॉयड को जांच के लिए छोड़ा गया. इस दौरान डॉग स्कवॉयड पहले पाटलिपुत्र थाने की ओर बढ़ा, लेकिन फिर वहां से वापस लौट गया और उनके घर के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा. करीब एक घंटे तक डॉग स्कवॉयड आसपास गली में घूमता रहा, लेकिन कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा और फिर से घर के गेट पर आ कर रुक गया.
सीसीटीवी कैमरे में दिखा एक
नकाबपोश : कुमार मनीष के घर के दो मकान के बाद सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस ने वीडियो फुटेज को खंगाला तो एक नकाबपोश नजर आया. हालांकि तस्वीर ज्यादा स्पष्ट नहीं थी. दूसरी ओर घटना के बाद कुमार मनीष के आवास में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. विदित हो कि कुमार मनीष के आवास में चोर खिड़की को उखाड़ कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर भाग गये थे.