Advertisement
पटना : विधि परामर्शी की बहन के फ्लैट में 25 लाख की चोरी बगल के अपार्टमेंट में तीन फ्लैटों में चोरी का प्रयास
शास्त्रीनगर थाने के सीडीए कॉलोनी की घटना, सोता रह गया गार्ड पटना : शास्त्रीनगर थाने के सीडीए कॉलोनी में स्थित डॉ नगीना प्रसाद कॉम्पलेक्स में स्थित बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के विधि परामर्शी एसएनएल कर्ण की बहन पुष्पा कुमारी के फ्लैट संख्या 105 का ताला तोड़ कर चोरों ने 25 लाख रुपये कीमत […]
शास्त्रीनगर थाने के सीडीए कॉलोनी की घटना, सोता रह गया गार्ड
पटना : शास्त्रीनगर थाने के सीडीए कॉलोनी में स्थित डॉ नगीना प्रसाद कॉम्पलेक्स में स्थित बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के विधि परामर्शी एसएनएल कर्ण की बहन पुष्पा कुमारी के फ्लैट संख्या 105 का ताला तोड़ कर चोरों ने 25 लाख रुपये कीमत के गहने व सामान को चुरा लिया. इसके अलावा बगल के आरएक्सडी अपार्टमेंट में भी तीन फ्लैटों में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने दोनों अपार्टमेंट में काम करने वाले एक स्वीपर को हिरासत में लिया है.
इस स्वीपर को अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी तस्वीर के आधार पर पकड़ा गया है. हालांकि जांच में फिलहाल उसकी संलिप्तता सामने नहीं आयी है. पुष्पा कुमारी पीडब्ल्यूडी विभाग में पत्राचार लिपिक के पद पर हैं. खास बात यह है कि चोरों को उन दोनों अपार्टमेंट के संबंध में जानकारी थी. क्योंकि उन लोगों ने बंद फ्लैटों को अपना निशाना बनाया.
मां को देखने गयी थी दिल्ली : पुष्पा कुमारी अपनी मां को देखने के लिए 24 जनवरी को दिल्ली गयी थी, जिनकी भी इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. उनका एक बेटा अपर्ण कुमार यश बैंक दिल्ली में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर हैं. जबकि दूसरा बेटा आशिश कुमार बेंगलोर में बैंक में है. पुष्पा कुमारी जब वापस दिल्ली से वापस पटना लौट रही थी तो गार्ड ने चोरी की जानकारी दी. पुष्पा कुमारी के भाई व विधि परामर्शी एसएनएल कर्ण ने बताया कि फ्लैट में दोनों भगीना अपर्ण व आशिश की पत्नी के 25 लाख रुपये कीमत के गहने थे, जो गायब हैं.
चोरों ने चोरी कर ली और गार्ड को भनक नहीं लगी
बताया जाता है कि नगीना कॉम्पलेक्स में गार्ड भी
रहता है. लेकिन वह रात में सोता रह गया और चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर निकल गये. गार्ड को भनक तक नहीं लगी. गुरुवार की सुबह में अपार्टमेंट के फ्लैट धारकों ने जब फ्लैट के मेन गेट का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचित कर दिया. इसके बाद पुलिस पहुंची और देखा तो पाया कि कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. पुष्पा कुमारी गुरुवार को पटना पहुंची और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं, पुलिस के हाथ खाली
कदमकुआं इलाके में निजी कंपनी में रिटायर अधिकारी के आवास में लाखों की चोरी n चौक थाने के घघा गली में व्यवसायी के आवास में 30 लाख की चोरी n पटना सेंट्रल मॉल में 70 लाख की चोरी n शहर के चार एटीएम में 35 लाख की चोरी n फुलवारीशरीफ इलाके में रिटायर्ड अवर सचिव के घर मेें लाखों की चोरी n बहादुरपुर के न्यू कुंज कॉलोनी में लाखों की चोरी n बुद्धा कॉलोनी में वैज्ञानिक सहायक के आवास में लाखों की चोरी n अगमकुआं थाने के एलआइजी फ्लैट में लाखों की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement