पटना : 85 स्वास्थ्य केंद्र व 50 पैथोलॉजी लैब बंद करने के निर्देश
पटना : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जीव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले दस जिलों में संचालित 85 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों एवं 50 पैथोलॉजिकल जांच घरों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. यह कार्रवाई 9 जनवरी, 2019 को ऐसे 102 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों एवं 23 पैथोलॉजी […]
पटना : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जीव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले दस जिलों में संचालित 85 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों एवं 50 पैथोलॉजिकल जांच घरों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. यह कार्रवाई 9 जनवरी, 2019 को ऐसे 102 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों एवं 23 पैथोलॉजी जांच घरों को जारी क्लोजर डायरेक्शन के अलावा है.
बोर्ड ने क्लोजर डायरेक्शन की औपचारिक जानकारी देते हुए जिलों के सिविल सर्जन से कहा है कि स्वास्थ्य सुविध केंद्रों का संचालन बंद कराएं. उक्त स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में इलाज करा रहे मरीजों की चिकित्सा हेतु वैकल्पिक व्यवस्था भी कराया जाये. संस्थानों की बिजली काटने के निर्देश भी दिये हैं.