36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सोने की बढ़ती कीमत से मांग में 30 फीसदी गिरावट

33,850 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया सोना पटना : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बनाया. गुरुवार को सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 33,850 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया. वहीं चांदी भी 200 रुपये प्रति किलो बढ़कर 41,300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी. सोने के भाव […]

33,850 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया सोना
पटना : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बनाया. गुरुवार को सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 33,850 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया. वहीं चांदी भी 200 रुपये प्रति किलो बढ़कर 41,300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी.
सोने के भाव में आयी तेजी के कारण लगन का सीजन होने के बावजूद डिमांड में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने के भाव में आयी तेजी से बाजार से ग्राहक गायब से हो गये है. वे दाम घटने का इंतजार कर रहे हैं. जिनके घर शादी है वे ही बढ़ी कीमत पर भी सोने के आभूषण खरीद रहे हैं. उपहार देने के लिए कम बजट के गहने खरीदने कर काम चला रहे हैं.
एक सप्ताह में 650 रुपये की तेजी :
एक सप्ताह में सोने के भाव में 650 रुपये की तेजी आयी है. पिछले चार सालों की बात करें तो सोने के भाव में Rs 6350 प्रति 10 ग्राम की तेजी आयी है.
बाजार के जानकारों की राय
हीरा-पन्ना के सीएमडी शेखर केसरी का कहना है कि बाजार का जो ट्रेड है उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में सोने का भाव 34 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है.
नारनोलिया ग्रुप कंपनी के सीएमडी कृष्णनंद नारनोलिया का कहना है कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया है जिससे सोना में तेजी का रुख बनाया हुआ है. लोग अपना पैसा सोने में डाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें