तेज प्रताप ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा-”तख्त बदल दो, ताज बदल दो, जुमलेबाजों का राज बदल दो”

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर नये आंदोलन का एलान कर दिया है. तेज प्रताप शुक्रवार से बिहार में बदलाव यात्रा शुरू कर रहे हैं. तेज प्रताप अपनी बदलाव यात्रा की शुरुआत शिवहर से करेंगे. बदलाव यात्रा के शुरू किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 2:12 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर नये आंदोलन का एलान कर दिया है. तेज प्रताप शुक्रवार से बिहार में बदलाव यात्रा शुरू कर रहे हैं. तेज प्रताप अपनी बदलाव यात्रा की शुरुआत शिवहर से करेंगे. बदलाव यात्रा के शुरू किये जाने की जानकारी तेज प्रताप ने अपने ट्वीट पर दी है. इसके साथ ही उन्होंने इसी बहाने एनडीए सरकार पर हमला किया है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर गर्मजोशी से इसका ऐलान किया है. तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘तख्त बदल दो, ताज बदल दो, जुमलेबाजों का राज बदल दो. युवाओं को ठगने वाली इस निकम्मी सरकार को बदलने के लिए कल से शुरू हो रही बदलाव यात्रा का हिस्सा बनिये’.

https://t.co/kdESNLc06M

तेज प्रताप ने ट्वीट में एक फोटो भी लगाया है. उस पर ‘बदलाव यात्रा’ के साथ ही मिशन 2019-2020 भी लिखा हुआ है. ज्ञात हो कि इसी साल लोकसभा चुनाव होनेवाला है, जबकि अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होगा. ऐसे में तेज प्रताप की बदलाव यात्रा को दोनों चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि ये सब वो भाई तेजस्वी यादव के लिए कर रहे हैं, जो अभी बिहार से बाहर हैं. पटना आयेंगे और उनकी इच्छा होगी, तो वो भी बदलाव यात्रा में शामिल होंगे. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में तमाम राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ गयी हैं. इसी क्रम में मथुरा-वृंदावन से लौटने के बाद तेज प्रताप पटना के राजद कार्यालय में लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं. वे फरियादियों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दे रहे हैं.

राहुल गांधी बुलायेंगे तो रैली में जरूर जायेंगे : तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अगर राहुल गांधी उन्हें कांग्रेस की रैली में बुलायेंगे तो जरूर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम दोनों युवा हैं और अगर मुझे निमंत्रण मिला तो मैं जरूर जाऊंगा. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि तीन फरवरी को होनेवाली कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली के लिए उन्हें अभी तक न्योता नहीं मिला है. आपको बता दें कि इस रैली में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव को निमंत्रण मिला है और वे इसमें शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version