राज्य सरकार ने 9 IAS अधिकारियों को किया तबादला, 7 जिलों के DM बदलें
पटना : राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में तबदीली की है. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस आदेश के साथ राज्य के सात जिलों के जिलाधिकारी भी बदल गये हैं. हिमांशु शर्मा को किशनगंज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. नालंदा के डीएम […]
पटना : राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में तबदीली की है. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस आदेश के साथ राज्य के सात जिलों के जिलाधिकारी भी बदल गये हैं. हिमांशु शर्मा को किशनगंज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. नालंदा के डीएम त्याग राजन को दरभंगा का DM नियुक्त किया गया है. राजेश मीणा मुंगेर के नये डीएम होंगे.
वहीं, योगेंद्र सिंह नालंदा के नये डीएम बनाये गये हैं. आनंद शर्मा को पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. बैद्यनाथ यादव को अररिया का नया जिलाधिकारी, इनायत खान शेखपुरा के नये जिलाधिकारी बनाये गये हैं. चंद्रशेखर सिंह को सीएम सचिवालय में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है उन्हें सूचना जनसंपर्क निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. जबकि, महेंद्र कुमार को सुपौल जिले की कमान सौंपी गयी है.