बिहटा : गैस पाइप लाइन परियोजना का काम रोका

बिहटा : प्रखंड के सदिसोपुर, इब्राहिमपुर व सहवाजपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मोतिहारी-वेतालपुर गैस पाइप लाइन परियोजना में काम को भी वहां के किसानों उचित मुआवजा देने मांग को लेकर काम बंद करवा दिया. पाइप लाइन परियोजना में काम कर रहे पीएम इंडिया प्राइवेट कंपनी ने इसकी शिकायत दानापुर अनुमंडलाधिकारी को की थी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 4:01 AM

बिहटा : प्रखंड के सदिसोपुर, इब्राहिमपुर व सहवाजपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मोतिहारी-वेतालपुर गैस पाइप लाइन परियोजना में काम को भी वहां के किसानों उचित मुआवजा देने मांग को लेकर काम बंद करवा दिया. पाइप लाइन परियोजना में काम कर रहे पीएम इंडिया प्राइवेट कंपनी ने इसकी शिकायत दानापुर अनुमंडलाधिकारी को की थी.

इसके बाद शुक्रवार को अनुमंडल अधिकारी अंशुल कुमार और अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने वहां के किसानों से मिलकर वार्ता की. इसमें भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.वहीं किसानों ने कहा कि जो जमीन ली जा रही है उस पर किसान कोई निर्माण नहीं होने देंगे. हमलोगों का जमीन आवासीय और कॉमर्शियल है.हमारी जितनी जमीन ली जा रही है.
उसे सरकार अधिग्रहण कर भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार मुआवजा दे. इस संबंध में अनुमंडल अधिकारी का कहना है कि पाइप लाइन जमीन के अंदर से जा रही है. किसान उस पर खेती कर सकते है.सारा कार्य भारत पेट्रोलियम एवं खनिज एक्ट 1962 के तहत किया जा रहा है.उस एक्ट के अनुसार जमीन वालो को मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन किसान एक सुनने को तैयार नही हैं.

Next Article

Exit mobile version