खुसरूपुर : सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमाल बीघा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी.मौके पर पहुंची खुसरूपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमालबीघा […]
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमाल बीघा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी.मौके पर पहुंची खुसरूपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमालबीघा गांव के पास शुक्रवार की शाम बख्तियारपुर से पटना की ओर लहेरियाकट बाइक चलाते दो युवक पटना की ओर जा रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आ गये.
धक्का लगते ही बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे. थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि दोनों युवक पटना के ही रहने वाले हैं. एक युवक की पहचान राजेंद्र नगर, पटना निवासी सौरभ कुमार (20) वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे की पहचान दरियापुर के हर्ष आर्या (18 वर्ष) के रूप में की गयी है.