पटना : चार व पांच फरवरी को राजभवन में राष्ट्रीय सम्मेलन
पटना : प्रदेश में उच्च शिक्षा के विकास के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जायेगा. इसके लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन चार व पांच फरवरी को होगा. इसमें बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षाविद् शामिल होंगे. कार्यक्रम का संयोजन पटना विश्वविद्यालय की ओर से किया जायेगा. चार फरवरी को सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल सह […]
पटना : प्रदेश में उच्च शिक्षा के विकास के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जायेगा. इसके लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन चार व पांच फरवरी को होगा. इसमें बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षाविद् शामिल होंगे. कार्यक्रम का संयोजन पटना विश्वविद्यालय की ओर से किया जायेगा. चार फरवरी को सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन सुबह साढ़े दस बजे करेंगे. कार्यक्रम में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रति कुलपति, कुल सचिव एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य भी भाग लेंगे.
उद्घाटन सत्र में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, नैक के चेयरमैन डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ एन सरवन कुमार, राज्यपाल के सलाहकार (उच्च शिक्षा) डॉ आरसी सोबती, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रासबिहारी प्रसाद सिंह, प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह आदि कार्यक्रम में विचार व्यक्त करेंगे.