पटना : यूरोलॉजी में नियमित होगा लेप्रोस्कोपी तकनीक से ऑपरेशन
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के यूरोलॉजी विभाग में अब नियमित लेप्रोस्कोपी तकनीक से मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इस तकनीक से अब तक 20 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. लेप्रोस्कोपी तकनीक से नियमित ऑपरेशन करने का आदेश अस्पताल प्रशासन ने विभाग को जारी कर दिया है. ऐसे में […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के यूरोलॉजी विभाग में अब नियमित लेप्रोस्कोपी तकनीक से मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इस तकनीक से अब तक 20 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है.
लेप्रोस्कोपी तकनीक से नियमित ऑपरेशन करने का आदेश अस्पताल प्रशासन ने विभाग को जारी कर दिया है. ऐसे में मूत्र रोग से संबंधित मरीजों को काफी राहत मिलेगी. किडनी का कैंसर, किडनी में सूजन, प्रोस्टेट कैंसर और पेशाब की थैली का ऑपरेशन अब बिना चीरा लगाये नियमित तौर पर होने लगेगा.
संस्थान प्रशासन ने इसके लिए बहुत पहले ही आधुनिक मशीन खरीद ली थी. डॉक्टरों की मानें, तो यूरोलॉजी विभाग में ट्रायल के तौर पर किये गये सभी ऑपरेशन जटिल थे, जो सफल रहे. ऐसे में अब मरीजों को काफी राहत मिलेगी. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल व यूरोलॉजी विभाग के डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि बिना चीरा के ऑपरेशन होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलती है