पटना : मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण इस माह होगा शुरू

पटना : लगभग दो वर्ष की देरी से बाद शहर में स्मार्ट सिटी के तहत बनी योजनाओं को अब तेजी से जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभिन्न योजनाओं के लिए बनी पटना स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के माध्यम से एक के बाद एक योजनाओं को पूरा करने के लिए टेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 4:38 AM

पटना : लगभग दो वर्ष की देरी से बाद शहर में स्मार्ट सिटी के तहत बनी योजनाओं को अब तेजी से जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभिन्न योजनाओं के लिए बनी पटना स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के माध्यम से एक के बाद एक योजनाओं को पूरा करने के लिए टेंडर आधारित कंपनियों को वर्क ऑर्डर जारी किया जा रहा है.

इस क्रम में शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कंपनी ने मंदिरी नाले पर बनने वाली सड़क के लिए नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया. इस प्रोजेक्ट के तहत इनकम टैक्स चौराहे से लेकर बांस घाट तक जाने के लिए 1.2 किलोमीटर सड़क बनेगी. जिसकी चौड़ाई 15 मीटर रखी गयी है. लगभग 15-28 फरवरी के बीच इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. प्रोजेक्ट को पूरा करने में एक वर्ष का समय रखा गया है. प्रोजेक्ट की लागत 67.10 करोड़ है.

फरवरी तक चार और प्रोजेक्ट
मंदिरी नाले के अलावा फरवरी के अंत तक तीन और बड़े प्रोजेक्टों का वर्क ऑर्डर या टेंडर फाइनल किया जायेगा. इसमें इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइसीसी), स्मार्ट सिटी रोड नेटवर्क और रेलवे स्टेशन रि-डेवलपमेंट प्लान जैसी योजनाएं हैं. आइसीसी सेंटर (254.50 करोड़) में पूरे शहर में ट्रैफिक कमांड, सीसीटीवी कैमरे, आइसीसी सेंटर और स्मार्ट सिटी के लिए भवन, वाइ-फाइ योजना है.
वहीं, एबीडी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी रोड नेटवर्क (276.91 करोड़) 16 किमी में विकसित किया जाना है. इसके अलावा पटना जंक्शन रि-डेवलपमेंट प्लान के तहत 433 करोड़ की लागत से पार्किंग, फाइव स्टार होटल, स्टेशन से मल्टी स्टोरी पार्किंग तक अंडरग्राउंड पाथ-वे को विकसित किया जाना है. इसके अलावा बाकरगंज नाला का विकास 64.72 करोड़ की लागत से किया जाना हैं.
विशेष होगी दो लेन की सड़क
मंदिरी नाले पर बनने वाली सड़क कई विशेषताओं से परिपूर्ण होगी. इसमें सड़क के किनारे दोनों तरफ सुंदर पेड़-पौधें लगाये जायेंगे. इसके अलावा सड़क पर ही वेंडिंग जोन, स्ट्रीट फर्नीचर, बैठने के स्थान, डस्टबीन से लेकर इ-शौचालय व साइकिल ट्रैक बनाने की योजना है. यह सड़क दो लेन की होगी. इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से न सिर्फ मंदिरी नाले वाले क्षेत्र में यातायात की सुविधा बढ़ेगी.
इन प्रोजेक्ट का वर्कऑर्डर
16.30 करोड़ से इ-रिक्शा
9.84 करोड़ से अदालतगंज तालाब का विकास
34.43 करोड़ से वीरचंद पटेल पथ को मॉडल रोड बनाने का काम
36.40 करोड़ से जनसेवा केंद्र
अब योजनाओं को जमीन पर लाने की कोशिश की जा रही है. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कई प्रोजेक्टों पर निर्माण कार्य शुरू हो जायेंगे. स्मार्ट सिटी में तय लक्ष्य के अनुसार ही प्रोजेक्ट पूरे होंगे.

Next Article

Exit mobile version