पटना : मधुबनी के सुशांत बने टॉपर, आमिर दूसरे और श्रेया तीसरे स्थान पर
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें मधुबनी के घोघरडीहा के सुशांत कुमार चंचल टॉपर बने हैं. उन्हें 1020 अंकों की कुल परीक्षा में 727 मार्क्स प्राप्त हुए. इनका वैकल्पिक विषय अर्थशास्त्र है. वह फिलहाल राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी […]
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें मधुबनी के घोघरडीहा के सुशांत कुमार चंचल टॉपर बने हैं. उन्हें 1020 अंकों की कुल परीक्षा में 727 मार्क्स प्राप्त हुए. इनका वैकल्पिक विषय अर्थशास्त्र है.
वह फिलहाल राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में डीएसपी पद की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वहीं दूसरे स्थान पर आमिर अहमद रहे हैं. इन्हें 714 अंक प्राप्त हुए हैं. इनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था, जबकि 710 अंकों के साथ तीसरे टॉपर श्रेया कश्यप हैं.
ये दर्शनशास्त्र विषय से हैं. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 642 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. 1650 अभ्यर्थियों काे इंटरव्यू के लिए बुलाया किया गया था, जिनमें 1591 ही उपस्थित हुए थे. आयोगने फाइनल रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. आयोग की ओर से कटऑफ भी जारी कर दिया है.