पटना : बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं पूर्व उपमुखमंत्री तेजस्वी यादव ने आज मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को खुला पत्र लिखा है. तेजस्वी यादव ने अपने इस पत्र को ट्वीट किया है. इसमें लिखा है, क्राइम प्रिवेंशन ‘के बजाय बिहार के सीएम आपराधिक संरक्षण में हैं. सीएम की भूमिका जनता की सुरक्षा की रक्षा करने की है, मगर दुर्भाग्य से, वह इस मुख्य कार्य को भूलते जा रहे हैं.’
My letter to Bihar CM Sh. Nitish Kumar Ji on deteriorating law and order situation in the state.
Rather than ‘Crime Prevention’ Bihar CM is hell-bent on “Criminal Protection”. CM’s role is to protect public safety but unfortunately, he seems to be forgetting this core function. pic.twitter.com/XYIbsJmozB
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 2, 2019
तेजस्वी यादव ने लिखा, इन दिनों राज्य भर से दिन दहाड़े कॉन्ट्रैक्ट हत्या, राजनैतिक हत्या, दुष्कर्म, वसूली के लिए अपहरण, और विभिन्न तरह के अपराध सत्ता के करीब रहने वाले लोगों के समर्थन से हो रहा है, आए दिन ऐसी खबरें आ रही हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि राज्य के बेबस और लाचार लोग अब यह मानने लगे हैं कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था का शासन नहीं है और यहां कोई सुरक्षित नहीं है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सत्ता से जुड़े लोगों के करीबी इन घटनाओं के पीछे हैं.
ये भी पढ़ें… 24 घंटे में 8 हत्याओं से दहला बिहार, बोले डीजीपी- अपराधी बच नहीं सकेंगे