राहुल गांधी की रैली में टूटेगा सारा रिकॉर्ड : अखिलेश प्रसाद सिंह
पटना :बिहार कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रैली में करीब साढ़े पांच लाख से भी अधिक लोग भाग लेंगे. यह रैली सारे रिकॉर्ड […]

पटना :बिहार कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रैली में करीब साढ़े पांच लाख से भी अधिक लोग भाग लेंगे. यह रैली सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली साबित होगी. वह गांधी मैदान में मुख्य मंच पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने राहुल गांधी की रैली को केंद्र की मोदी सरकार की विदाई रैली बताया और राहुल गांधी के लिए स्वागत रैली बताया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा महागठबंधन के घटक दल के शीर्ष नेता राजद से तेजस्वी प्रसाद यादव, रालोसपा से उपेंद्र कुशवाहा, लोजद से शरद यादव, हम से जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी शामिल हो रहे हैं. रैली में शामिल होने के लिए दूर दराज के लोग पटना के लिए कूच कर चुके हैं. शनिवार की रात तक करीब दो लाख से अधिक लोग पटना आ जायेंगे. रैली में पांच लाख से अधिक लोग अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए आयेंगे. उन्होंने विधायक अनंत सिंह द्वारा रैली को समर्थन करने के लिए आभार भी जताया.