11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने ट्रेन हादसे पर जताया दुख, सुशील मोदी ने ”जन आकांक्षा रैली” के आयोजकों से की ये अपील

पटना : बिहार के हाजीपुर में हुए रेल हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, "बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से […]

पटना : बिहार के हाजीपुर में हुए रेल हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, "बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें.’ वहीं, इससे पूर्व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हाजीपुर के पास सीमांचल एक्स. के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताते हुए कहा कि पीएमसीएच और एनएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है. पीएमसीएच में घायलों के इलाज के लिए तत्काल 20 बेड को सुरक्षित कर दिया गया है. सुशील मोदी ने आज पटना में रैली का आयोजन करने वाली कांग्रेस से अपील किया है कि सड़कों को बाधारहित रखें ताकि घायलों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस जाम में नहीं फंसे.

मालूम हो कि रविवार को अलसुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस रेल हादसे में जोगबनी से नयी दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. मरने वालों में से दो मृतक महिलाएं खगड़िया की रहने वाली थीं. दोनों महिलाएं प्रयागराज में कुंभ मेला देखने जा रही थीं. जानकारी के मुताबिक, दोनों मृत महिलाएं खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र स्थित बलूआही मोहल्ला की रहने वाली थीं. जिनके नाम इलचा देवी और इन्दिरा देवी है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरनेवालों के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देकर मदद करने का एलान किया है.

ये भी पढ़ें… सीमांचल एक्सप्रेस : पटरी में दरार की वजह से बिहार में हुआ रेल हादसा!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें