पटना : बीएड एंट्रेस टेस्ट के लिए अब तक आये 50 हजार आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी पटना : राज्य स्तरीय बीएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है. अब तक करीब 50 हजार आवेदन एनओयू को ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं. उम्मीद है कि करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. 10 मार्च को एंट्रेंस […]
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी
पटना : राज्य स्तरीय बीएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है. अब तक करीब 50 हजार आवेदन एनओयू को ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं. उम्मीद है कि करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. 10 मार्च को एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन होगा. पिछले सत्र में करीब आधी सीटें खाली रह गयीं थीं.
परीक्षा के बाद काउंसेलिंग व अन्य प्रक्रियाओं तथा नियमों में हुए बदलाव 30 मार्च को रिजल्ट जारी होने के बाद 14 मई से 25 जून के बीच काउंसेलिंग होगी. 26 से 28 जून के बीच नामांकन पूरा कर लिया जायेगा. इस बार परीक्षा के बाद काउंसेलिंग व अन्य प्रक्रियाओं तथा नियमों में बदलाव किये गये हैं.
सीटें पूरी भर जायें, इसके लिए उन्हें अधिक मौके मिलेंगे. वहीं अल्पसंख्यक कॉलेज भी इसमें शामिल हो सकें, इसके लिए भी नियमों में संशोधन किया गया है.
एमयू व बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर का रिजल्ट नहीं आने से कई छात्र अभी इंतजार में : मगध विश्वविद्यालय व बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर का स्नातक थर्ड इयर का रिजल्ट अब तक नहीं आया है. इस वजह से एमयू के करीब दो लाख तथा बिहार यूनिवर्सिटी के करीब एक लाख यानी कि कुल तीन लाख छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हैं. इनमें से दस प्रतिशत छात्र भी अगर आवेदन करना चाहते होंगे तो तीस हजार छात्र हैं.
अद्यतन जानकारी भेजने का अंतिम दिन आज
बीएड कॉलेजों से उनकी अद्यतन जानकारी मांगी गयी थी, जिसकी अंतिम तिथि सोमवार को है. अगर सोमवार तक कॉलेज अपने करेंट स्टेटस की जानकारी नहीं भेजेंगे तो उन्हें परेशानी हो सकती है. कॉलेजों को बताना है कि उनकी मान्यता एनसीटीई और यूनिवर्सिटी से है या नहीं, क्योंकि एनओयू इसकी सूची राजभवन को भेजेगी.