Advertisement
पटना : सूत्र यज्ञ व उपवास से 12 को शुरू होगा खादी सत्याग्रह
कर्ज माफ करने, खुदरा बिक्री पर पुन: छूट सहित कई मांगों को लेकर करेंगे सत्याग्रह पटना : बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि सह ग्राम निर्माण मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने बताया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के श्राद्ध दिवस 12 फरवरी से ‘खादी सत्याग्रह’ की शुरुआत सूत्र यज्ञ व उपवास से होगी. वह रविवार […]
कर्ज माफ करने, खुदरा बिक्री पर पुन: छूट सहित कई मांगों को लेकर करेंगे सत्याग्रह
पटना : बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि सह ग्राम निर्माण मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने बताया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के श्राद्ध दिवस 12 फरवरी से ‘खादी सत्याग्रह’ की शुरुआत सूत्र यज्ञ व उपवास से होगी. वह रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया है कि सूत्र यज्ञ व उपवास स्थानीय गांधी घाट में होगा. इसमें गांधीजन, सामाजिक कार्यकर्ता, कत्तिन-बुनकर व खादी कामगार शामिल होंगे.
उन्होंने सरकार से खादी पुरुष त्रिपुरारी शरण द्वारा अनुमोदित शादी पुनरुद्धार योजना को हू-ब-हू लागू करने, खादी संस्थाओं का कर्ज माफ करने, गांधी जयंती के अवसर पर सभी तरह के खादी वस्त्रों की खुदरा बिक्री पर पुन: छूट देने, खादी वस्त्रों को सभी तरह के करों से मुक्त करने आदि की भी मांग की है.
संवाददाता सम्मेलन में निधि के मंत्री बिनोद रंजन, मंडल के मंत्री अशोक कुमार, कृष्णदेव सिंह, सुरेंद्र सुमन, विनय कुमार, संजय कुमार समेत कई गांधीजन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement