पटना : हड़ताल से पहले अभियंताओं ने प्रदेश में निकाला मशाल जुलूस

पटना : बिहार अभियंत्रण सवा संघ के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के पांचवें चरण में रविवार को अभियंता समागम हुई, जिसके बाद राज्य भर के अभियंताओं ने मशाल जुलूस निकाला. संघ के अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार सिन्हा व महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 5:46 AM
पटना : बिहार अभियंत्रण सवा संघ के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के पांचवें चरण में रविवार को अभियंता समागम हुई, जिसके बाद राज्य भर के अभियंताओं ने मशाल जुलूस निकाला.
संघ के अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार सिन्हा व महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग, बिहार राज्य पथ विकास निगम, वाल्मी, सिंचाई कार्यालय व अन्य विभागों से संबद्ध निगम आदि के पटना स्थित मुख्यालयों व विभिन्न जिलों में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों के अभियंता जुलूस में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को अविलंब पूरा करे, अन्यथा राज्य भर के सहायक अभियंता से लेकर अभियंता प्रमुख स्तर के पदाधिकारी छह फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
इसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. संघ की मांगों में राज्य तकनीकी सेवा आयोग से सहायक अभियंता के पद पर नियुक्ति के निर्णय को वापस लेने, हर वर्ष केवल बीपीएससी के माध्यम से ही सहायक अभियंताओं की नियुक्ति करना आदि शामिल है.
अभियंता समागम व जुलूस में संघ के पूर्व महासचिव इंजीनियर राजेश्वर मिश्र, चाणक्य कुमार सिंह, सुरेश शर्मा, अंजनी कुमार, उपाध्यक्ष अरुण, राज किशोर प्रसाद, पूनम, सचिव प्रियंका कुमारी समेत कई अभियंता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version