पटना : उच्च शिक्षा के विकास पर आज से दो दिन तक चलेगा मंथन
पटना विश्वविद्यालय की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पटना : बिहार में उच्च शिक्षा के विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए राजभवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न क्षेत्रों से आये शिक्षाविद् उच्च शिक्षा को बेहतर करने का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश […]
पटना विश्वविद्यालय की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
पटना : बिहार में उच्च शिक्षा के विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए राजभवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
विभिन्न क्षेत्रों से आये शिक्षाविद् उच्च शिक्षा को बेहतर करने का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश पर चार और पांच फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन पटना विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है. सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे.
पहले दिन चार सत्र व दूसरे दिन पांच तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा. इसमें नैक के चेयरमैन डॉ वीएस चौहान, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ एन सरवन कुमार, सूचना प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव राहुल सिंह, महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन के डॉ विवेक सामंत सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भी आमंत्रित किया गया है.