पटना : केंद्राध्यक्षों की शिकायतों का निबटारा करेगा बोर्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने ली नोडल अफसरों की बैठक पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर संचालन के मद्देनजर केंद्राधीक्षकों के लिए एक ऑनलाइन शिकायत पोर्टल बनाया है. इसके जरिये वे अपनी समस्याओं का तत्काल समाधान करा सकेंगे. केंद्राध्यक्षों की तरफ से ऑनलाइन भेजी गयी शिकायतों का समाधान […]
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने ली नोडल अफसरों की बैठक
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर संचालन के मद्देनजर केंद्राधीक्षकों के लिए एक ऑनलाइन शिकायत पोर्टल बनाया है. इसके जरिये वे अपनी समस्याओं का तत्काल समाधान करा सकेंगे.
केंद्राध्यक्षों की तरफ से ऑनलाइन भेजी गयी शिकायतों का समाधान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगी. इसके अलावा प्रत्येक समिति स्तर पर एक कोषांग का गठन किया जायेगा. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को बोर्ड मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में दी. बैठक में प्रदेश के सभी नोडल अफसर मौजूद थे.
बैठक में जानकारी दी गयी कि बिहार बोर्ड की परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्षों को सादी और प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सादी उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रों तक पहुंचा दी गयी हैं.
बैठक में नोडल अफसरों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को परीक्षा संचालन के संदर्भ में पिछली बैठकों में दिये दिशा निर्देशों के पालन में एक रिपोर्ट सौंपी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बैठक के दौरान इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक परीक्षा शाखा को निर्देश दिये कि प्रतिवेदन का अध्ययन कर उन मुद्दों को चिह्नित करें, जिसमें कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
हर जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनेंगे
इंटरमीडिएट परीक्षा में वीक्षण कार्य से जुड़े शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी जिला स्तर पर जारी कर दिये गये हैं. हर जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं. समिति अध्यक्ष ने बैठक के दौरान नोडल अफसरों को निर्देशित किया गया कि 6 से 16 फरवरी के बीच होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में आवंटित जिलों में ही रहे.
बैठक में अध्यक्ष के साथ अनूप कुमार सिन्हा, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, योगेश मिश्र, परीक्षा नियंत्रक (उ०मा०), मो सलाहुद्दीन खां, परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) एवं समिति के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.