पटना सेंट्रल मॉल में चोरी करने वाले की हुई पहचान

पटना : पटना सेंट्रल मॉल में सेंधमारी करने वाले चोर की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी में जुटी एसआइटी आरोपित के बेहद करीब है. अगले चौबीस घंटे में गिरफ्तारी और मामले का खुलासा हो सकता है. सूत्रों कि मानें तो बाहर का गैंग है जो पटना में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 5:49 AM
पटना : पटना सेंट्रल मॉल में सेंधमारी करने वाले चोर की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी में जुटी एसआइटी आरोपित के बेहद करीब है. अगले चौबीस घंटे में गिरफ्तारी और मामले का खुलासा हो सकता है. सूत्रों कि मानें तो बाहर का गैंग है जो पटना में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है.
पुलिस इस मामले के खुलासे के साथ अन्य मामले का खुलासा कर सकती है. दरअसल 27 जनवरी की रात नकाबपोश चोर ने सेंधमारी कर 69 लाख 98 हजार 462 रुपये उड़ा लिये थे. अगले दिन 28 की सुबह चोरी की सूचना मिलने पर मॉल से लेकर पुलिस महकमे तक खलबली मच गयी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला था तथा मॉल के स्टोर मैनेजर सिराज साव के बयान पर कोतवाली थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी. पुलिस ने अब तक दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
ऐसे हुई थी चोरी : सेंट्रल मॉल के पांचवे मंजिल पर स्थित दफ्तर में रखे लॉकर तक पहुंचने के लिये चोर ने शीशा तोड़ा और आसानी से लॉकर तक पहुंच गया. फिर चाभी से लॉकर खोल रुपये अपने बैग में डाले और आराम से निकल गया. सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल के दौरान यह बात सामने आयी कि नकाबपोश चोर ने 10 बजकर 56 मिनट पर मॉल में इंट्री की थी.
इसके बाद वह ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बाथरूम में गया. घंटों बाथरूम में छिपे रहने के बाद चोर 1.51 मिनट पर वहां से निकला और सीढ़ी के रास्ते पांचवे मंजिल पर गया. जिस दफ्तर में लॉकर रखा है, वहां शीशे का दरवाजा था, जिसे शातिर ने तोड़ डाला. चोरी करने के बाद सुबह 4.35 मिनट पर चोर सेंट्रल मॉल से निकल गया.

Next Article

Exit mobile version