सीमाचंल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त : आठ ट्रेनों का रूट बदला, 17 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, आज भी इन ट्रेनों के परिचालन पर दिखेगा असर

रेलवे की टीम ट्रैक मेंटेनेंस में जुटी, आज भी ट्रेनों के परिचालन पर दिखेगा असर पटना : रविवार की सुबह सीमाचंल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बरौनी-हाजीपुर-बरौनी रेलखंड बाधित हो गयी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सुबह से देर रात्रि तक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका. ट्रैक बाधित होने से शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 6:15 AM
रेलवे की टीम ट्रैक मेंटेनेंस में जुटी, आज भी ट्रेनों के परिचालन पर दिखेगा असर
पटना : रविवार की सुबह सीमाचंल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बरौनी-हाजीपुर-बरौनी रेलखंड बाधित हो गयी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सुबह से देर रात्रि तक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका. ट्रैक बाधित होने से शनिवार व रविवार को निर्धारित स्टेशन से खुलने वाली आठ एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया.
वहीं, रेलखंड से आने-जाने वाली 17 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. हालांकि, हादसा होते ही पूर्व मध्य रेल प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रैक मेंटेनेंस में जुट गयी है. संभावना है कि सोमवार से रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा.
आज भी रद्द रहेंगी तीन मेमू ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे ने तीन मेमू ट्रेन का परिचालन चार फरवरी को
रद्द कर दी है. इसमें गाड़ी संख्या 63285 बरौनी पटना मेमू, 63287 बरौनी पाटलिपुत्रा मेमू और 63286 सोनपुर बरौनी मेमू सवारी गाड़ी रद्द रहेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रात 8:45 बजे खराब ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया.
इन ट्रेनों के परिचालन रूट में किया बदलाव
बरौनी-हाजीपुर-बरौनी रेलखंड से आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 22411 नहरलगों-नयी दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस, 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते जायेगी. ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन बरौनी-मोकामा-दानापुर के रास्ते जायेगी. ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार-गुवाहाटी नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12488 आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस दानापुर-मोकामा-बरौनी के रास्ते जायेगी.
ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन संख्या 53279 कटिहार-हाजीपुर पैसेंजर, 55549 बरौनी-हाजीपुर पैसेंजर, 55550 हाजीपुर-बरौनी पैसेंजर, 63279 बरौनी-सोनपुर मेमू, 63288 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू, 63280 पटना-बरौनी मेमू, 63270 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू, 63288 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू, 63266 पाटलिपुत्र-रामदयालु मेमू, 63265 रामदयालु-पाटलिपुत्र मेमू, 63268 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू, 63270 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू, 55525 बरौनी-समस्तीपुर पैसेंजर, 63282 पटना-पाटलिपुत्र मेमू, 63285 बरौनी-पटना पैसेंजर, 63287 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर और 63286 सोनपुर-बरौनी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version