Loading election data...

आज लाठीचार्ज के विरोध में रालोसपा का बिहार बंद, अधिकांश स्कूल रहेंगे बंद

पटना : राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर शनिवार को राजभवन मार्च के दौरान हुए पुलिसिया लाठी चार्ज के विरोध में रालोसपा ने सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद को महागठबंधन के सभी घटक दल राजद,हम, सपा, वामदलों ने समर्थन किया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 6:52 AM
पटना : राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर शनिवार को राजभवन मार्च के दौरान हुए पुलिसिया लाठी चार्ज के विरोध में रालोसपा ने सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद को महागठबंधन के सभी घटक दल राजद,हम, सपा, वामदलों ने समर्थन किया है.
पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डाॅ कीर्तन प्रसाद सिंह व प्रवक्ता ई अभिषेक झा ने कहा कि बंद के दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को बंद से मुक्त रखा गया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि यह सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति का द्योतक है. राजभवन मार्च के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेताओं को चोट लगी.
इसके विरोध में रविवार को रालोसपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. आयकर गोलंबर पर प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम हुआ.मौके पर अरुण कुशवाहा, फजल ईमाम मलिक,कंचन चौधरी, अनिल यादव, ई आशुतोष झा,कुंदन प्रकाश,उमेश निषाद सहित अन्य नेता शामिल हुए. इधर उपेंद्र कुशवाहा दूसरे दिन भी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती रहे.
बंद रहेंगे अधिकांश स्कूल
पटना : चार फरवरी सोमवार को विभिन्न दलों की तरफ से किये गये बंद के आह्वान को देखते हुए शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. खास तौर पर वे प्राइवेट स्कूल जरूर बंद रखे जायेंगे, जिनके बच्चे बसों के जरिये स्कूल पहुंचते हैं. रविवार को बिहार पब्लिक स्कूल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्राइवेट स्कूलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद ने बताया कि बिहार बंद को देखते हुए प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.
चलेंगे ऑटो व मिनी बस
पटना. प्रमुख ट्रैफिक यूनियनों ने बंद का समर्थन नहीं किया है. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि उनके संगठन से जुड़े बस व ऑटो चालकों का बंद से कोई लेना देना नहीं होगा.
12 प्वाइंटों पर विशेष टीम
पटना. सोमवार को विभिन्न दलों के बिहार बंदी को लेकर पटना जिला में विशेष प्रशासनिक तैयारी की गयी है. इस दौरान जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक की ओर से विधि व्यवस्था को लेकर संयुक्तआदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि 12 प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कीगयी है.

Next Article

Exit mobile version