पटना : फोटो एलबम के साथ जारी होंगे मतदान केंद्र
कई जगहों पर मतदान केंद्र के भवन ध्वस्त होने व भवन बदलने की है सूचना पटना : जिले में मतदान केंद्रों के भौतिक जांच की प्रक्रिया जारी है. फरवरी के पहले सप्ताह तक जिले के 4620 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया जायेगा. इसके अलावा इसका भी डाटा तैयार किया जा रहा है कि […]
कई जगहों पर मतदान केंद्र के भवन ध्वस्त होने व भवन बदलने की है सूचना
पटना : जिले में मतदान केंद्रों के भौतिक जांच की प्रक्रिया जारी है. फरवरी के पहले सप्ताह तक जिले के 4620 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया जायेगा. इसके अलावा इसका भी डाटा तैयार किया जा रहा है कि किस भवन में कितने मतदान केंद्र हैं या मतदान केंद्र को लेकर किस फ्लोर पर व्यवस्था की गयी है.
वहीं, सभी मतदान केंद्रों की फोटोग्राफी भी करायी जा रही है, ताकि इसका एलबम तैयार किया जा सके. जिससे चुनाव आयोग मतदान केंद्रों की स्थिति को लेकर आश्वस्त रहे. उन निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय ने बताया कि सोमवार तक जिले के अधिकारी अपने-अपने विधानसभा के मतदान केंद्रों की रिपोर्ट देंगे.
अधिकारी विधानसभावार कर रहे जांच
थानेदारों को रखनी होगी अपने क्षेत्र के बूथों की जानकारी
इसके अलावा जिलाधिकारी स्तर से निर्देश जारी किया गया है कि थानेदारों को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों की रिपोर्ट रखनी होगी. किस थानाक्षेत्र में कितने मतदान केंद्र हैं. किस भवन में मतदान केंद्रों की संख्या कितनी है. इन सभी बातों का डाटा तैयार किया जाना है.
इसके साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सात फरवरी तक सभी बूथों पर बूथ संख्या, बीएलओ के नाम-फोन नंबर से लेकर अन्य जानकारियों की पेंटिंग पूरी कर लेने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा चुनाव की तारीख घोषित होने पर पेंटिंग में डेट भर दिया जायेगा.
भवन नहीं होने की आयी थी शिकायत
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीते जून-जुलाई में मतदान केंद्रों का निर्धारण किया गया था. मगर, अब इसकी शिकायत आ रही है कि कई प्राइवेट स्कूल जिनको मतदान केंद्र बनाया गया था, वो स्कूल बदल गये हैं.
जबकि इस मतदान केंद्रों के भवन भी ध्वस्त हो चुके हैं. वहीं, नकटा दियारा जैसे क्षेत्र में मोबाइल या लैंडलाइन फोन कनेक्शन की समस्या है. कुल मिला कर दर्जन भर ऐसी शिकायतें हैं. जिनको जांच रिपोर्ट के बाद व्यवस्थित कर लिया जायेगा.