11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कांग्रेस सत्ता में आयी तो हर गरीब के खाते में रू10 हजार देंगे : राहुल गांधी

पटना के गांधी मैदान में 28 साल बाद कांग्रेस की रैली पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना में कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत हुई और दिल्ली में सरकार बनी तो बिहार समेत पूरे देश में न्यूनतम आमदनी योजना लागू होगी. प्रत्येक गरीब के खाते में 10 हजार रुपये जमा […]

पटना के गांधी मैदान में 28 साल बाद कांग्रेस की रैली
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना में कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत हुई और दिल्ली में सरकार बनी तो बिहार समेत पूरे देश में न्यूनतम आमदनी योजना लागू होगी. प्रत्येक गरीब के खाते में 10 हजार रुपये जमा कराये जायेंगे. ऐतिहासिक गांधी मैदान में करीब 28 साल बाद रविवार को आयोजित पार्टी की जन आंकाक्षा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने लाेकसभा और विधानसभा चुनावों में राजद के साथ तालमेल के संकेत दिये.
राहुल ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में लालू व तेजस्वी की पार्टी के साथ कांग्रेस फ्रंटफुट पर काम करेगी और छक्का भी लगायेगी. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनने पर पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिया जायेगा.
राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे. युवाओं को साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले बिहार शिक्षा का हब था. लेकि आज यह बेरोजगारी का सेेंटर बन गया है. इसे खत्म करना होगा.
मंच पर बैठेतेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नाम लेकर राहुल ने बिहार की लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की सत्ता में आने के तुरंत बाद कांग्रेस पूरे देश में किसानों की कर्ज माफी करेगी. तीन राज्यों में कांग्रेस ने दो दिनों में किसानों की कर्ज माफी करके दिखाया है. उन्होंने फिर से देश में गरीबों के लिए न्यूनतम आय की गारंटी देने की घोषणा की. राहुल ने अपने संबोधन में तेजस्वी की खूब तारीफ की. कहा, न तो वह और न ही तेजस्वी यादव झूठ बोलते. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार प्रतिदिन सिर्फ 450 लोगों को रोजगार देती है, जबकि चीन की सरकार एक दिन में 50 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराती है.
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के नालंदा विवि की ख्याति पूरी दुनिया में थी. पूरी दुनिया से छात्र यहां पढ़ने आते थे. आज यहां के विवि में शिक्षक ही नहीं है. बिहार का युवा पूरे देश का चक्कर काटता है.
न तो मोदी ने और न ही नीतीश कुमार ने उन्हें रोजगार दिया. यहां के लोग गुजरात व महाराष्ट्र में जाते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है. बिहार का किसान देश का 27% चीनी का उत्पादन करता था, जो अब घटकर सिर्फ दो फीसदी हो गया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार से शिक्षा, रोजगार और कृषि तीनों छीन लिये. किसानों का बोनस छीन लिया. किसानों को जेब से बीमा का पैसा लेकर अंबानी और नीरव मोदी को दे दिया. इसी का नतीजा है कि तीन राज्यों के किसानों ने नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है.
अंबानी, नीरव,माल्या व चोकसी की कर्ज माफी से चलायी जा सकती है तीन मनरेगा योजना
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पांच साल में अनिल अंबानी ने एक लाख करोड़ , नीरव मोदी ने 35 हजार करोड़, मेहुल चकसी ने 30 हजार करोड़ और विजय माल्या ने 10 हजार करोड़ की चपत लगायी. इन पैसों से देश में मनरेगा की तीन योजनाएं चलायी जा सकती हैं.
रैली को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया. कांग्रेस के नेताओं के अलावा रैली में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, हम नेता जीतन राम मांझी, लोकतांत्रिक जनता जल के नेता शरद यादव, रोलोसपा सांसद राम कुमार शर्मा, वीआइपी नेता मुकेश सहनी और भाकपा के सत्यनाराण सिंह ने भी रैली को संबोधित किया.
रैली को सफल बनाने के लिए दो मंच बनाये गये थे. कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए 50 हजार से अधिक कुर्सियों की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गयी थी.
एक मंच पर राहुल गांधी, अहमद पटेल, तेजस्वी, मीरा कुमार, निखिल कुमार, तारिक अनवर, सदानंद सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, शकील अहमद, अमिता भूषण, रामदेव राय, अनिल कुमार शर्मा, कौकब कादरी, डाॅ ज्योति, विजय शंकर दुबे सहित महागठबंधन के नेता थे तो दूसरे मंच पर पार्टी के पदाधिकारियों को बैठाया गया था.
किये वादे पूरे देश में न्यूनतम आय गांरटी योजना लागू करेंगे
किसानों का कर्ज माफ करेंगे
पटना विवि को सेंट्रल विवि का दर्जा देंगे
सरकार पर हमला
अंबानी को 30 करोड़ और किसानों को मात्र 17 रुपये
बिहार से शिक्षा, रोजगार और कृषि तीनों छीन लिये.
बिहार पहले था शिक्षा का हब, अब बना बेरोजगारी का सेंटर
पीएम बनने पर राहुल को बिहार पर देना होगा विशेष ध्यान : तेजस्वी
पटना. कांग्रेस की रैली में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो उनको बिहार पर विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता भी है. ऐसे में उन पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वह किस प्रकार से महागठबंधन को जोड़ने और साथ लेकर चलने का काम करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन, दो करोड़ को प्रतिवर्ष रोजगार व 15-15 लाख रुपये सबके खातों में देने का वादा किया था. लेकिन बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया. उन्होंने अपील की कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और पलटू चाचा (नीतीश कुमार) से बदला लेना है.
बिहार को लेकर नरेंद्र मोदी के सवा लाख करोड़ का पैकेज कहां गया. उन्होंने बिहार को ठगा है. बिहार की जनता उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानती है. जब प्रधानमंत्री से सवाल पूछा जाता है तो वह पीछे सीबीआइ, आयकर और इडी को लगा देते हैं. लालू प्रसाद ने गरीबों की लड़ाई लड़ी है. लालू प्रसाद एक शेर हैं जो गीदड़ भभकी से नहीं डरते. नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने की फैक्ट्री खोली है, होलसेलर की दुकान और आरएसएस का रिटेल दुकान खोल लिया है. उन्होंने कहा कि जब वादे पूरे नहीं होते तो सामाजिक तनाव कराया जाता है. हर बार पाकिस्तान भेजने की बात की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें