13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ RJD सांसद ने लोकसभा में दिया नोटिस

नयी दिल्ली / पटना : विश्वविद्यालयों में नये 13 सूत्रीय रोस्टर प्रणाली लागू किये जाने का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को राजद सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में नोटिस दिया है. पटना में आयोजित रैली में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम पर सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 10:22 AM

नयी दिल्ली / पटना : विश्वविद्यालयों में नये 13 सूत्रीय रोस्टर प्रणाली लागू किये जाने का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को राजद सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में नोटिस दिया है. पटना में आयोजित रैली में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम पर सवाल खड़े किये थे.

जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय में आरक्षण लागू करने का नया तरीका 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू किये जाने के विरोध में राजद सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में नोटिस दिया है. विपक्षी दलों द्वारा 13 सूत्रीय रोस्टर सिस्टम को एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ बताया जा रहा है. मालूम हो कि 13 सूत्रीय रोस्टर सिस्टम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पटना में आयोजित जन आकांक्षा रैली में सवाल खड़े किये थे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि पिछड़े और दलित वर्गों को विश्वविद्यालयों में रोजगार के अवसरों से दूर रखा है, क्योंकि उनका मंत्र उद्योगपति दोस्तों का विकास करना है.उन्होंने कहा, ”मोदी जी ने पहले सीटें घटाकर वंचित तबकों से शिक्षा के अवसर छीने, छात्रवृत्तियां खत्म कीं. रोहित वेमुला जैसे युवाओं पर हमला किया. अब 13 प्वाइंट रोस्टर के जरिये विश्वविद्यालयों में उनकी नौकरी के अवसर भी खत्म किये जा रहे है. इनका मंत्र है, वंचितों का मुख्यधारा से निकास, उद्योगपति मित्रों का विकास!”

Next Article

Exit mobile version