12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक संवाद में CM नीतीश को दिये गये किसानों की आमदनी बढ़ाने के सुझाव, ऑटो चालकों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया गया

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोक संवाद में एक बार फिर चुनिंदा लोगों से सुझाव लिया. लोक संवाद कार्यक्रम में पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, नगर विकास, उद्योग, जल संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं पर्यटन पंचायती राज विभागों से संबंधित विभागों पर मुख्यमंत्री ने सुझाव लिया. मुख्यमंत्री आवास […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोक संवाद में एक बार फिर चुनिंदा लोगों से सुझाव लिया. लोक संवाद कार्यक्रम में पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, नगर विकास, उद्योग, जल संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं पर्यटन पंचायती राज विभागों से संबंधित विभागों पर मुख्यमंत्री ने सुझाव लिया.

मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग के लोक संवाद हॉल में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम सोमवार को करीब 11:30 बजे शुरू हुआ. कार्यक्रम में संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. पटना के प्रमोद कुमार ने कैच पिट एवं ढक्कन को लेकर बनायी गयी अपनी डिजाइन मुख्यमंत्री को दिखायी. वहीं, नवादा से आये रंजन कुमार ने किसानों को शैक्षिक अवसर मुहैया कराने और एग्री टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी.

कार्यक्रम में पटना से ही शामिल हुए गुंजन कुमार गुप्ता ने शहर में जाम की समस्या का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की गाड़ियां दिन में 12 बजे तक कूड़ा उठाते रहते हैं, इससे जाम की समस्या होती है. कूड़ा उठाने का काम सुबह आठ बजे तक हो जाये, तो जाम की समस्या कम होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क पर ही ऑटो रोक कर सवारी लेने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

सीवान से आये यू अख्तर ने बिजली की समस्या से निबटने के उपाय मुख्यमंत्री को सुझाये. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम पीवी सिस्टम’ से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में ऐसा हो रहा है. बिहार में भी यह बहुत जरूरी है. इससे बिजली की बचत के साथ लोगों को कम दर पर बिजली मुहैया करायी जा सकती है. वहीं, मुजफ्फरपुर से आये अंकुर चंद्रा ने हाई वोल्टेज और लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के बारे में सुझाव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें