कुशवाहा का ट्वीट, लिखा- मारने वाले से बचाने वाले के होते हैं हाथ लंबे

पटना : पिछले दिनों पटना में लाठीचार्ज केदौरान घायल होने के बाद पीएमसीएच में इलाजरत रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को सोमवार को चिकित्सकों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. अस्पताल कॉटेज में तीन दिनों तक इलाज के बाद उपेंद्र कुशवाहा की स्थिति अब सामान्य बतायी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 7:28 PM

पटना : पिछले दिनों पटना में लाठीचार्ज केदौरान घायल होने के बाद पीएमसीएच में इलाजरत रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को सोमवार को चिकित्सकों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. अस्पताल कॉटेज में तीन दिनों तक इलाज के बाद उपेंद्र कुशवाहा की स्थिति अब सामान्य बतायी जा रही है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि श्री कुशवाहा अब पूरी तरह से ठीक हैं. रविवार की रात आयी रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बतायी है.

घर आने के बादउपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर सभी शुभचिंतको और नेताओं को धन्यवाद दिया है.साथ ही लिखा है, "खुदा का शुक्र है, अस्पताल से घर वापस आ गया, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने वाले सभी साथियों, दोस्तों, शुभचिंतकों, चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों, नेताओं एवं आमजनों के प्रति आभार. हमला तो जानलेवा था, परंतु मारने वाले से बचाने वाले के हाथ लंबे होते हैं."

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डाकबंगला चौराहा के पास प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज मेंउपेंद्र कुशवाहा घायल हो गये थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहीं, लाठीचार्ज में पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और कार्यकर्ताओं के घायल होने के विरोध में सोमवार को महागठबंधन समर्थित बिहार बंद का आयोजन किया गया. इसे सफल बनाने के लिए रालोसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरगये. रालोसपा की ओर से आहूत बंद का समर्थन महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और हम सेक्युलर ने भी किया.

बिहार के अन्य भागों भोजपुर, बक्सर, नालंदा और सुपौल में भी बंद समर्थकों ने प्रदर्शन किया. बंद के आह्वान का देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कियेगये थे. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को पुलिस ने जेपी गोलम्बर से डाक बंगाला चौराहा होकर राजभवन जा रहे रालोसपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चौराहे पर रोका था. भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने पहले पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया, लेकिन बाद में लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कुशवाहा को भी चोट आयी थी. उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा दिसंबर महीने में राजग छोड़कर विपक्षी खेमा "महागठबंधन" में शामिल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version