पटना : नियोजन भवन में सात को लगेगा जॉब कैंप, 200 को मिलेगी नौकरी

आवेदकों को छह फरवरी तक नियोजनालय के पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधित करना अनिवार्य होगा पटना : श्रम संसाधन विभाग ने नियोजन भवन में खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया है. सात फरवरी को लगने वाले कैंप में दो सौ मैट्रिक पास युवाओं को नौकरी मिलेगी. इसके लिए आवेदकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 6:34 AM
आवेदकों को छह फरवरी तक नियोजनालय के पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधित करना अनिवार्य होगा
पटना : श्रम संसाधन विभाग ने नियोजन भवन में खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया है. सात फरवरी को लगने वाले कैंप में दो सौ मैट्रिक पास युवाओं को नौकरी मिलेगी.
इसके लिए आवेदकों को छह फरवरी तक एनसीएस (नियोजनालय निबंधन संख्या) पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधित करना अनिवार्य होगा. सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी ने कहा कि जॉब कैंप में आने वाले सभी आवेदकों के पास नियोजनालय निबंधन संख्या रहना चाहिए.
यह निबंधन पोर्टल के माध्यम से आवेदक खुद कर सकते हैं या जिला नियोजनालय में जाकर मुफ्त में निबंधन का करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्विगी डिलीवरी पार्टनर के पद पर नियुक्ति करेगा. जिन युवकों को नौकरी मिलेगी, वो कंकड़बाग व पाटलिपुत्र एरिया में काम करेंगे. इसके लिए 15 से 20 हजार प्रति माहदिये जायेंगे.
जॉब कैंप के लिए ये हैं जरूरी : जॉब कैंप में आने वाले आवेदक शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी, नियोजनालय निबंधन संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो, परिचय पत्र जरूर लाएं.

Next Article

Exit mobile version