पटना : नौबतपुर का कुख्यात जटाहा गुलाब समेत तीन गिरफ्तार

खगौल पुलिस ने दल्लूचक इलाके से पकड़ा पटना : नौबतपुर का कुख्यात शत्रुघ्न उर्फ जटाहा सिंह, उसका भाई भरत और गुलाब सिंह को खगौल थाने की पुलिस ने दल्लूचक इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से दो पिस्टल, 72 कारतूस, एक दोनाली बंदूक, एक देशी पिस्तौल व जियो कंपनी का राउटर बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 6:42 AM
खगौल पुलिस ने दल्लूचक इलाके से पकड़ा
पटना : नौबतपुर का कुख्यात शत्रुघ्न उर्फ जटाहा सिंह, उसका भाई भरत और गुलाब सिंह को खगौल थाने की पुलिस ने दल्लूचक इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
इन लोगों के पास से दो पिस्टल, 72 कारतूस, एक दोनाली बंदूक, एक देशी पिस्तौल व जियो कंपनी का राउटर बरामद किया गया है. ये सभी दल्लूचक इलाके में एक गैराजनुमा खंडहर मकान में छिपे हुए थे और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
उनके वहां होने की जानकारी फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद व खगौल थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय को लग गयी. इसके बाद घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. अपराधियों ने फायरिंग कर भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण वे सफल नहीं हो सके. इधर, सूत्रों का कहना है कि जटहा को पटना की एसटीएफ और भोजपुर पुलिस के सहयोग से नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग इलाके से दबोचा है.
कई कांडों को अंजाम देकर फरार था जटाहा: जटाहा को पटना पुलिस कई संगीन आपराधिक मामलों में खोज रही थी. हाल में ही इसने नौबतपुर में एमआरएफ कंस्ट्रक्शन कंपनी से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर फायरिंग कर दहशत फैलाया था. इसके बाद उसने डेढ़ लाख रुपया भी वसूल लिया था.
इन मामलों में सामने आया था नाम
जटाहा का नाम नौतपुर के बारा निवासी कैल सिंह हत्याकांड, पाली के किसान नेता पारस नाथ शर्मा हत्याकांड, किसान अभय कुमार हत्याकांड, बड़की टेंगरैला के उमाशंकर सिंह हत्याकांड, काप के गौतम कुमार सोल्डी से रंगदारी मांगने का मामला, दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष पर फायरिंग करने, करदाहा में सरकारी पुल बनाने वाले ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामलों में इसका नाम सामने आया था.
जमानत पर था गुलाब सिंह
जटाहा के साथ पकड़े गये गुलाब सिंह के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह नौबतपुर के कुख्यात लूल्लन शर्मा का बेटा है. गुलाब सिंह पहले भी पकड़ा गया था, लेकिन फिलहाल जमानत पर था. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि ये अपराधी कई मामलों में फरार थे. पुलिस अब इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
राउटर का उपयोग कर रहे अपराधी
पुलिस से बचने को अपराधी अब नेटवर्किंग डिवायस राउटर का प्रयोग करते हैं. पकड़ा गया जटाहा पढ़ा लिखा नहीं है, लेकिन वह नवीनतम टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा था. यह खुलासा उसके पास से बरामद राउटर से हुआ. इसके माध्यम से ही वह वाट्सअप कॉलिंग कर लोगों को फोन करता था, ताकि लोकेशन का पता न चले.
अपना प्रभाव बढ़ाने में लगा था जटाहा
मुचकुंद की मौत के बाद नौबतपुर इलाके में जटाहा और उसका गिरोह अपना प्रभाव बढ़ाने में लगा था. जटाहा नौबतपुर बाजार पर अपना वर्चस्व जमाने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पहले जटाहा, दीपू, किशन, उज्ज्वल सभी मुचकुंद के लिए ही काम करते थे. बाद में जटाहा सिंह व उज्ज्वल ने गिरोह बना लिया.

Next Article

Exit mobile version