पटना : ‘चुनाव में पार्टियों को आती है अतिपिछड़ों की याद’

पटना : यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राभर ने कहा है कि चुनाव आते ही पार्टियों को अतिपिछड़ों की याद सताने लगती हैं. जब सत्ता में हिस्सेदारी की बात होती है, तो आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही पार्टियां अतिपिछड़ों को भूल जाती हैं. सोमवार को पटना आये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 8:36 AM
पटना : यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राभर ने कहा है कि चुनाव आते ही पार्टियों को अतिपिछड़ों की याद सताने लगती हैं. जब सत्ता में हिस्सेदारी की बात होती है, तो आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही पार्टियां अतिपिछड़ों को भूल जाती हैं.
सोमवार को पटना आये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गरीबों की शिक्षा में समानता को लेकर कोई भी सरकार काम नहीं करती है. अगर अतिपिछड़ों को शिक्षित करना है, तो स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था करनी होगी.
यूपी से सटे 16 जिलों में हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. 13 राज्यों में हमारा संगठन मजबूती से काम कर रहा है. यूपी में बीजेपी के साथ हैं, लेकिन कुछ मुद्दों पर हमारे विचार नहीं मिल रहे हैं. 24 फरवरी को निर्णय होगा कि हम बीजेपी के साथ रहेंगे या नहीं.

Next Article

Exit mobile version