Advertisement
पटना : अनाज भंडारण को 15 जिलों में 44 जगहों पर बनेंगे गोदाम
पटना : राज्य में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों तथा अनाज भंडारण के लिए 15 जिलों के 44 जगहों पर गोदाम बनेंगे. गोदाम की कुल क्षमता डेढ़ लाख टन होगी. बिस्कोमान एनसीडीसी के सहयोग से गोदाम का निर्माण करायेगा. राज्य में जरूरत के अनुसार भंडारण क्षमता नहीं रहने के कारण भी पीक सीजन में उर्वरक की […]
पटना : राज्य में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों तथा अनाज भंडारण के लिए 15 जिलों के 44 जगहों पर गोदाम बनेंगे. गोदाम की कुल क्षमता डेढ़ लाख टन होगी. बिस्कोमान एनसीडीसी के सहयोग से गोदाम का निर्माण करायेगा.
राज्य में जरूरत के अनुसार भंडारण क्षमता नहीं रहने के कारण भी पीक सीजन में उर्वरक की कमी होती है. बिस्कोमान भी उर्वरक के कारोबार में है और इस साल करीब पौने चार सौ करोड़ के उर्वरक का कारोबार किया है.
सरकार बड़े पैमाने पर हर साल धान की खरीद पैक्स के माध्यम से करती है. पर्याप्त संख्या में गोदाम नहीं रहने के कारण धान रखने में भी परेशानी होती है.
बिस्कोमान के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि एनसीडीसी को प्रस्ताव भेज दिया गया है. स्वीकृति के चार माह के दौरान इसका निर्माण करा लिया जायेगा. गोदाम अररिया, आरा, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, छपरा, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, कटिहार, कैमूर, मोतिहारी और मधेपुरा में बनाये जायेंगे.
बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि गोदाम बन जाने से राज्य की भंडारण क्षमता बढ़ जायेगी. इन गोदामों में खाद और अनाज का भंडारण किया जायेगा. बिस्कोमान इन गोदामों में यूरिया और डीएपी को पहले से भंडार करके रखेगा, ताकि पीक सीजन में किसानों को यूरिया की कमी नहीं हो. बिस्कोमान किसानों के लिए जल्द ही जैविक उर्वरक उपलब्ध करायेगा.
राज्य सरकार द्वारा सूबे में प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध लगाने के बाद बिस्कोमान राज्य के किसानों को मुफ्त में जूट का थैला बांट रहा है. थैला पर पॉलिथीन मुक्त बिहार का संदेश भी छपा हुआ है. बिस्कोमान तीन लाख थैला बांटेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement