हाजीपुर-बछवारा-बरौनी रेल खंड पर ट्रेन सेवाएं बहाल, परिचालन शुरू
पटना : सहदेई बुज़ुर्ग में सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद बाधित हुए हाजीपुर-बछवारा-बरौनी रेल खंड पर सभी ट्रेन सेवाओं को मंगलवार की सुबह बहाल कर दिया गया. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि […]
पटना : सहदेई बुज़ुर्ग में सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद बाधित हुए हाजीपुर-बछवारा-बरौनी रेल खंड पर सभी ट्रेन सेवाओं को मंगलवार की सुबह बहाल कर दिया गया. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि हाजीपुर-बछवारा-बरौनी खंड में सभी ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार रात 9:30 बजे के करीब डीजल इंजन की मालगाड़ी गुजरी. लेकिन, यात्री ट्रेनों को रोका गया है. इस रेलखंड पर डीजल इंजन यात्री ट्रेनें नहीं हैं. मालूम हो कि ट्रैक की मरम्मत के लिए एक हजार से अधिक कर्मचारी लगाये गये थे. आज मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी लतीफ खान मंगलवार को सहदेई आयेंगे और हादसे की जांच करेंगे. साथ ही छह और सात फरवरी को सोनपुर रेल मंडल में बैठक करेंगे.
Rajesh Kumar, CPRO East Central Railway (ECR) on train services after #SeemanchalExpress derailment in Bihar's Sahadai Buzurg on 3 Feb: All train services in Hajipur-Bachhwara-Barauni section have been restored.
— ANI (@ANI) February 5, 2019