पश्चिम बंगाल मामले पर ममता बनर्जी पर किसने किया कटाक्ष और किसने दी सलाह, पढ़ें…

पटना : पश्चिम बंगाल की सियासत में आये जबरदस्त उबाल का असर पड़ोसी राज्य बिहार की राजनीति पर भी पड़ा है. बिहार के नेताओं ने भी विपक्ष पर हमला करते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करने की सलाह देते हुए जांच में सहयोग देने की बात कही है. वहीं, पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 1:23 PM

पटना : पश्चिम बंगाल की सियासत में आये जबरदस्त उबाल का असर पड़ोसी राज्य बिहार की राजनीति पर भी पड़ा है. बिहार के नेताओं ने भी विपक्ष पर हमला करते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करने की सलाह देते हुए जांच में सहयोग देने की बात कही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए ममता बनर्जी को धरना नहीं देना चाहिए.

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की सियासत में आये उबाल पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसी चीजों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. सीबीआई जांच में सहयोग नहीं करने से प्रतीत होता है कि वह कुछ छिपा रही हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में विपक्ष के एकजुट होने पर उन्होंने कहा कि ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ एक जगह इकठ्ठा हो रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सीबीआई अब शिलॉन्ग में कमिश्नर से पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’. ममता का अहंकार टूटेगा. भाजपा के बढ़ते जनाधार से ममता बनर्जी घबराहट में हैं. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि मामले को सुप्रीम कोर्ट देख रही है. सीबीआई को सहयोग करने की जरूरत है.

इधर, विपक्ष के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ममता बनर्जी के धरने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए ममता को धरना नहीं देना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि सीबीआई ने गलत किया है, तो वह न्यायालय में जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग जगजाहिर है.

Next Article

Exit mobile version