नगर विकास मंत्री ने कहा- NDA की रैली के दौरान पटना में मेट्रो का शिलान्यास संभव
पटना : बिहार के नगर विकास मंत्री ने मंगलवार को बताया कि राजधानी पटना में तीन मार्च को होनेवाली एनडीए की रैली के समय मेट्रो का शिलान्यास हो सकता है. मालूम हो कि एनडीए की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा […]
पटना : बिहार के नगर विकास मंत्री ने मंगलवार को बताया कि राजधानी पटना में तीन मार्च को होनेवाली एनडीए की रैली के समय मेट्रो का शिलान्यास हो सकता है. मालूम हो कि एनडीए की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि तीन मार्च को राजधानी स्थित गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की रैली के दौरान पटना में मेट्रो का शिलान्यास हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात हुई है. जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी. मालूम हो कि तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए की रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत एनडीए के दिग्गज संबोधित करेंगे. रैली का मुख्य उद्देश्य जनता के सामने केंद्र में कांग्रेस सरकार के 55 वर्ष और राज्य में राजद सरकार के 15 वर्ष के कार्यकाल का हिसाब लेना और बदले में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के चाढ़े चार वर्ष और राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्ववाली सरकार के 14 साल के कार्यकाल का हिसाब देना है.